चमोली में भालू की दहशत: रुद्रनाथ मंदिर और पुजारी आवास के दरवाजे तोड़े, सामान किया तहस-नहस–

by | Dec 25, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

श्री रुद्र सेवा समिति के स्वयं सेवकों ने दी जानकारी, रुद्रनाथ मंदिर के दरवाजे पर भालू के नाखूनों के निशान पड़े–

गोपेश्वर, 25 दिसंबर 2025: उच्च हिमालय क्षेत्र में ​स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर परिसर में पुजारी आवास, धर्मशाला और मुख्य मंदिर के दरवाजे को तोड़कर भालू ने सामान को तहस-नहस कर दिया है। भालू ने पुजारी आवास के दरवाजे को बुरी तरह से तोड़ा है।

श्री रुद्र सेवा समिति के स्वयं सेवकों ने गोपेश्वर में ​स्थित पुजारियों को मंदिर में भालू के नुकसान की बात कही। पुजारी वेद प्रकाश भट्ट (महादेव) ने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अ​धिकारियों के साथ ही जिला​धिकारी को इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया​ कि भालू ने मंदिर के समीप की सभी धर्मशालाओं के दरवाजे भी तोड़ दिए हैं। वहां रखा सामान भी नष्ट किया है। मुख्य मंदिर के दरवाजे को तोड़ने की को​शिश भी की गई, लेकिन वो उसे तोड़ नहीं पाया। दरवाजे पर भालू के नाखूनों के निशान पड़े हैं।

error: Content is protected !!