दिल्ली राष्ट्रीय बाल भवन में जुटे देशभर के नन्हें पर्यावरणविद, पर्यावरण संरक्षण का लेंगे संकल्प–
गोपेश्वर, 25 दिसंबर 2025:
नई दिल्ली में प्लास्टिक प्रदूषण की वैश्विक समस्या से निपटने और एक सुरक्षित भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय बाल भवन (नई दिल्ली) में 31वीं नेशनल यंग एनवायरनमेंटलिस्ट कॉन्फ्रेंस (NYEC 2025-26) का आयोजन 26 से 28 दिसंबर, 2025 तक किया जा रहा है।
इस वर्ष सम्मेलन की मुख्य थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन”(BeatPlasticPollution) रखी गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह नकारने (Refuse), कम करने (Reduce), पुन: उपयोग (Reuse) और पुनर्चक्रण(Recycle) जैसे समाधानों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है।
उत्तराखंड की टीम करेगी प्रतिनिधित्व
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के ऊर्जावान प्रतिभागी , भव्य सती और राघव सेमवाल ,सौरव कठैत का चयन किया गया है। इन नन्हे पर्यावरणविदों के साथ मार्गदर्शक (एस्कॉर्ट) के रूप में कृष्ण कुमार सेमवाल शामिल रहेंगे। यह टीम 25 दिसंबर को दिल्ली स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेगी और 29 दिसंबर को अपनी वापसी सुनिश्चित करेगी।
कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य इको-फ्रेंडली जीवनशैली: बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना।
युवा नेतृत्व: विज्ञान, प्रकृति और पर्यावरण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बाल भवन के सदस्यों को एक वैश्विक मंच देना।
नीतिगत बदलाव: अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और सरकारों को प्लास्टिक मुक्त दुनिया की दिशा में प्राथमिकता के साथ काम करने का संदेश देना।
राष्ट्रीय बाल भवन के अधिकारियों के अनुसार, सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों के बाल भवनों और बाल केंद्रों से आए बच्चे अपनी प्रस्तुतियां, नवाचार (Innovation) और समाधान साझा करेंगे। इस आयोजन का लक्ष्य एक हरित और सुरक्षित दुनिया के सपने को साकार करना है।


