चमाेली: देहरादून बना राज्य आमंत्रण वॉलीबाल का विजेता, जिला​धिकारी ने दी ट्रॉफी–

by | Dec 25, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

बंड मेले में आयोजित की गई प्रतियोगिता, खेल विभाग ने भी किया विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत-5

पीपलकोटी, 25 दिसंबर 2025: पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में आयोजित राज्य आमंत्रण वॉलीबाल ओपन बालक वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता के फाइनल में देहरादून की टीम विजेता बनी। देहरादून ने हरिद्वार को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया।

बंड मेले के तहत सेमलडाला मैदान में राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल विभाग के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला देहरादून व हरिद्वार के बीच हुआ। देहरादून ने हरिद्वार को 25-23, 25-21 और 25-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले हुए सेमीफाइनल में हरिद्वार ने बागेश्वर और देहरादून ने पिथौरागढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेताओं को जिलाधिकारी गौरव कुमार ने पुरस्कृत किया।

विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार बंड विकास संगठन की ओर से दिया गया। वहीं खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रभारी जिला खेल अधिकारी मोहित सिंह, जिला खेल समन्वयक केसी पंत, एनएस नेगी, प्रेम सिंह रावत, उत्तम सिंह, ताजवर सिंह, संतोष कुमार, अतुल कुमार, बबीता बिष्ट, शैलेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे। निर्णायक में सुरेश बिष्ट, कमल किशोर, गोपाल सिंह, दीपक तिवारी, रमेश पंखोली, नवीन कुंवर शामिल रहे।

error: Content is protected !!