चमोली: अशासकीय विद्यालयों का किया जाय प्रांतीयकरण, संघ की बैठक में उठी मांग–

by | Dec 28, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

अशासकीय माध्यमिक ​शिक्षक संगठन ने कहा विद्यालयों में लगातार गिर रही छात्र संख्या, इस ​स्थिति से निपटने को प्रांतीयकरण जरुरी–

गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2025: अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन ने प्रदेश के समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्रांतीयकरण की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि सालदरसाल हो रहे पलायन के कारण इन विद्यालयों में छात्र संख्या लगातार कम हो रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए अशासकीय विद्यालयों का प्रांतीयकरण बेहद जरुरी हो गया है।

संगठन की बैठक कर्णप्रयाग में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत व महामंत्री दीप चंद्र सती ने कहा कि पलायन के चलते इन विद्यालयों में छात्र संख्या लगातार कम हो रही है। साथ ही अशासकीय विद्यालयों को समग्र शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजना से भी वंचित रखा गया है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ यह विभाग का सौतेला व्यवहार है।

इसके बाद शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर अशासकीय विद्यालयों के प्रांतीयकरण करने, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति करने और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गयी। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष पूरण सिंह फरस्वाण, संरक्षक मदन मैखुरी, कोषाध्यक्ष गौरव पुरोहित, आशीष देवली, अनूप तिवारी, शंकर राम, राजेश पंत, संतोष कैलखुरी के साथ ही कई ​शिक्षकगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!