15 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण, बड़ी संख्या में लाेगों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित–
गोपेश्वर, 02 जनवरी 2026: जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत मैठाणा में आयोजित शिविर में 53 शिकायतें दर्ज हुई। 15 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया। वहीं विभागीय शिविरों में भी बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया गया।
न्याय पंचायत मैठाणा में परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 61, होम्योपैथिक के शिविर में 40, आयुर्वेदिक विभाग के शिविर में 38 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी।
जिला पूर्ति विभाग ने 32 उपभोक्ताओं के केवाईसी करवाई, कृषि विभाग ने 10 किसानों का फसल बीमा के लिए पंजीकरण करवाया व आठ को छोटे कृषि यंत्र वितरित किए। अन्य विभागों के शिविरों में भी लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान दर्जाधारी रामचंद्र गौड़, अयोध्या प्रसाद मैठाणी, विनोद प्रसाद मिश्रा, नयन कुंवर, शशांक, ग्राम प्रधान ज्योति के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।


