औली घूमने आए पर्यटकों ने छोड़ा कूड़ा, अब नगर पालिका कर रही सफाई, वाहन में भरा एकत्रित किया कूड़ा–
जोशीमठ, 03 जनवरी 2026: प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली में नए साल के जश्न को मनाने पहुंचे पर्यटकों ने यहां टनों कूड़ाछोड़ दिया, नगर पालिका परिषद जोशीमठ ने औली में सफाई अभियान चलाकर करीब चार क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया। जिसे वाहन में लादकर निस्तारण केंद्र तक लाया गया।
विश्व प्रसिद्ध औली में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी तादात में आए थे। अब अधिकांश पर्यटक लौट चुके हैं, लेकिन पर्यटकों ने औली की साफ और सुंदर वादियों में जहां-तहां कूड़ा फेंक दिया।
नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों ने जब औली में सफाई अभियान चलाया तो करीब चार क्विंटल कूड़ा एकत्रित हो गया, जिसमें ज्यादातर प्लास्टिक कचरा शामिल है। नगर पालिका परिषद ने जगह-जगह से कूड़ा एकत्रित कर वाहन में लाद दिया और उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र तक लाया गया।


