टूर्नामेंट शुरू: सुनाली खेल मैदान में शहीद सुरेंद्र सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू–

by | Jan 5, 2026 | खेल, चमोली | 0 comments

प्रसिद्ध उद्योगपति सुधीर रावत ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ, क्रिकेट किट किया भेंट, जेटी और कोठली के बीच शुरू हुआ उद्घाटन मैच–

नंदप्रयाग, 05 जनवरी 2026: कर्णप्रयाग विकास खंड के सुनाली खेल मैदान में बलिदानी सुरेंद्र सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को प्रसिद्ध उद्योगपति सुधीर रावत ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने ​​खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए आयोजन समिति को क्रिकेट किट भी भेंट किया।

​खिलाड़ियों का परिचय लेते उद्योगपति सुधीर रावत-

उद्योगपति सुधीर रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर ऐसे खेल आयोजन आयोजित होने चाहिए, इससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनि​धि तेजवीर कंडेरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। गांवों के ​खिलाड़ी छोटे से मैदान में भी बेहतर खेलों का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने की बात कही। इधर, टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्रिकेट क्लब जेटी इलेवन और कोठली इलेवन के बीच खेला जा रहा है।

इस मौके पर सतेंद्र बिष्ट, रोशन बिष्ट, पुष्कर नेगी, मुकेश आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!