भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जसवंत लाल ने जिलाधिकारी से की बात, शीघ्र गेट नहीं बना तो आंदोलन की चेतावनी दी–
गोपेश्वर, 07 जनवरी 2025: मैठाणा में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित स्मृति गेट/शहीदगेट को एनएचआईडीसीएल ने तोड़ दिया था। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान गेट को तोड़ गया, मगर अभी तक गेट का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जसवंत लाल ने जिलाधिकारी गौरव कुमार को सौंपे ज्ञापन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से हाईवे चौड़ीकरण कार्य के चलते शहीद गेट का ध्वस्तीकरण कर दिया गया था। तब स्थानीय लोगों के विरोध के बाद कार्यदायी संस्था ने 2018 में गेट निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया था।
मगर अफसोस है कि अभी तक गेट का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जनाक्रोश के दौरान चक्का जाम या अनशन का अप्रिय रास्ता अपनाया जाएगा, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी और प्रशासन की होगी।


