आस्था: मां कालिंकामेद्यूल देवी का गांव-गांव में हो रहा भव्य स्वागत, ध्या​णियों ने भेंट की श्रृंगार सामग्री–

by | Jan 10, 2026 | आस्था, चमोली | 0 comments

दस किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर अपनी ध्या​णियों की कुशलक्षेम पूछने पहुंची मां कालिंकामेद्यूल की यात्रा–

पीपलकोटी/ जोशीमठ, 10 जनवरी 2026: चमोली जनपद के उर्गम घाटी के भर्की गांव की आराध्य देवी मां कालिंकामेद्यूल की देवरा यात्रा का गांव-गांव में भव्य स्वागत हो रहा है। मां की यात्रा जिस भी गांव में पहुंच रही है, ग्रामीण माता की सेवा भ​क्ति कर रहे हैं। मां की देवरा यात्रा दस किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी तय कर लांजी और पोखनी गांव में पहुंची तो भक्तों ने माता की डोली और ब्रह्म निशानों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

जिस गांव में माता की यात्रा पहुंच रही है, वहां भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। यह माता के प्रति अटूट आस्था ही है कि कड़ाके की ठंड में भी भक्तगण नंगे पांव यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

बीते साल सितंबर माह में माता की दिवारा यात्रा शुरू हुई थी। बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, रुद्रनाथ, अनसूया मंदिर के साथ ही विभिन्न प्राचीन मठ-मंदिरों में दर्शनों के बाद अब माता की दिवारा यात्रा गांव-गांव में आयोजित हो रही है। इस दौरान माता अपने अवतारी पुरुष पर अवतरित होकर भक्तों को दर्शन भी दे रही है।

इस मौके पर यात्रा समिति के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह पंवार, अवतारी पुरुष लक्ष्मण सिंह नेगी, सचिव रघुवीर चौहान, रणजीत चौहान, दर्शन सिंह, महावीर पंवार, लक्ष्मण पंवार, ग्राम प्रधान संजय राणा, बेमरु प्रधान रविंद्र सिंह नेगी आदि का कहना है कि माता की देवरा यात्रा को लेकर भक्तगणों में उत्साह का माहौल है। लोग माता से क्षेत्र और अपने परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!