जिलाधिकारी गौरव कुमार ने ली अधिकारियाें की बैठक, आगामी यात्रा तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन–
गोपेश्वर, 14 जनवरी 2026: आगामी चारधाम की तीर्थयात्रा सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए चमोली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित करने, हर दिन का बुलेटिन जारी करने, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर हेल्पलाइन नंबर, एंबुलेंस व हेली सेवा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पर्यटन अधिकारी को पंजीकरण, चारधाम यात्रा 2026 की बुकलेट प्रकाशित करने, होटलों में में कमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ नगर पंचायत के ईओ को मंदिर परिसर के बाहर जूते चप्पल की व्यवस्था करने, बदरीनाथ से माणा तक स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एनएचआईडीसीएल व बीआरओ को बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण, मलबा हटाने व अन्य सुधारात्मक कार्यों को समय पर पूरा करने, संबंधित विभागों को वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य, एआरटीओ, जिला पंचायत, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, जिला पूर्ति अधिकारी को विभागीय व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, एएमए जिला पंचायत तेज सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विगत वर्ष की चारधाम यात्रा के दौरान आई समस्याओं और उनके निराकरण पर भी चर्चा हुई।


