नंदा राजजात समिति नौटी ने किया एलान, अब 2027 में होगी नंदा की राजजात —

by | Jan 18, 2026 | आस्था, चमोली | 0 comments

समिति के अध्यक्ष ने किया एलान–

कर्णप्रयाग, 18 जनवरी 2026: श्रीनंदाराजजात समिति नौटी ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा का आयोजन स्थगित कर इसका आयोजन 2027 में करने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुंवर ने इसकी वि​धिवत घोषणा की है।

समिति की बैठक में कहा गया कि यात्रा अगस्त, सितंबर में आयोजित होती है। इस दौरान यात्रा के अंतिम पड़ावहोमकुंड क्षेत्र में बर्फबारी की संभावनाएं रहती हैं। इसी कारण यात्रा को अगले साल के लिए प्रस्तावित किया गया है। वर्ष ​अगस्त, सितंबर में यात्रा आयोजन को जो​खिम पूर्ण बताया गया। कहा गया कि तीर्थयात्रियाें की रक्षा और विश्व कल्याण के लिए यह निर्णय लिया गया है।

error: Content is protected !!