मिशन औली: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से हुई आंदोलनकारियों की वार्ता–

by | Jan 18, 2026 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

गढ़वाल सांसद से हुई आंदोलनकारियों की फोन पर वार्ता, सांसद ने कहा, फरवरी में..–

औली (चमोली), 18 जनवरी 2026: अपनी वि​भिन्न मांगों को लेकर औली में स्थानीय लोगाें की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को आंदोलन का चौथे दिन था। आंदोलनकारियों ने धरना स्थल से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से मोबाइल फोन पर वार्ता की। सांसद अनिल बलूनी ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि आगामी फरवरी माह में वे हिम क्रीड़ा स्थली औली आकर विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। बता दें कि

औली की समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी पिछले चार दिनों से आंदोलनरत हैं। कड़ाके की ठंड में लोग औली में धरना दे रहे हैं। आंदोलनकारी औली में कृत्रिम बर्फ बनाने की मशीन को ठीक करने, आइस स्केटिंग रिंग की खामियों को दूर करने सहित अन्य मांगें उठा रहे हैं। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से आंदोलनकारियों की फोन पर वार्ता हुई। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस मामले में वार्ता करेंगे। साथ ही फरवरी माह में औली आकर विकास कार्ययोजना पर चर्चा करने की बात कही।

कहा कि औली के लिए जो भी बेहतर से बेहतर होगा वह किया जाएगा। इधर, रविवार को जीएमवीएन के ओएसडी अजय चौहान और जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से भेंट की। आंदोलनकारियों ने उनके सम्मुख अपनी मांगें व सुझाव रखे। आंदोलनकारी विवेक पंवार ने गुलमर्ग की तर्ज पर औली डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन की मांग रखी जो औली में स्नो मेकिंग मशीन सिस्टम, आइस स्केटिंग रिंग, यातायात सहित सभी विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभाले।

उसके बाद आंदोलनारी, जीएमवीएन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आइस स्केटिंग रिंग का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आइस स्केटिंग रिंग की कमियों को दूर करने पर सहमति दी। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, विभागों की जवाबदेही तय नहीं होती और पूर्व में इस मामले में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती वे धरना जारी रखेंगे।

रविवार को धरना स्थल पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, संतोष कुंवर, अनुज भुजवाण, महेंद्र भुजवाण, नंदन सिंह मारतोलिया, जयदीप भट्ट के साथ ही कई लोग पहुंचे और आंदोलनकारियों को भरपूर सहयोग देने की बात कही।

error: Content is protected !!