चमोली: क्रास कंट्री में अनमोल, कृष्णा, आयुष, आरुषी व हिमांशी रही अव्वल–

by | Jan 25, 2026 | चमोली | 0 comments

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने आयोजित की क्रास कंट्री, उत्साहित दिखे बच्चे–

गोपेश्वर, 25 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को गोपेश्वर में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

चमोली खेल विभाग की ओर से आयोजित क्रास कंट्री का शुभारंभ जीजीएचएसनैग्वाड़ की प्रधानाचार्य लता झिंक्वाण ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्रास कंट्री खेल मैदान गोपेश्वर से घिंघराण मोटर मार्ग पर निर्धारित स्थल तक गई और वापस खेल मैदान में संपन्न हुई। इसमें अंडर 12 आयु बालक वर्ग की दो किमी दौड़ में जीआईसीबैरांगना के अनमोल बिष्ट व प्रतीक बिष्ट ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अंकुश तृतीय, जीआईसीबैरांगना के प्रांजल बिष्ट व नवजोत सिंह क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे।

अंडर 14 आयु वर्ग में जीआईसीबैरांगना के कृष्णा बिष्ट प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के नितिन कन्याल द्वितीय, जीआईसीबैरांगना के चिराग सिंह नेगी तृतीय, एसपीवीएम गोपेश्वर के कृष्णा कुमार चतुर्थ व जीआईसीबैरांगना के नवनीत सिंह पांचवें स्थान पर रहे। 17 आयु वर्ग में सुबोध विद्या मंदिर के आयुष फरस्वाण प्रथम, जीआईसी माणा- घिघंराण के तनिष्क द्वितीय, केवी गोपेश्वर के विनय फरस्वाण व अभिनव क्रमशः तृतीय व चतुर्थ और जीआईसी गोपेश्वर के आशीष सिंह पांचवें स्थान पर रहे।

बालक ओपन वर्ग पीजी कालेज गोपेश्वर के अर्जुन भारती प्रथम, जीआईसीबैरांगना के रितुल परिहार द्वितीय, गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी के विकास, मयंक व हिमांशु राणा क्रमशः तृतीय से पचंम स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग के अंडर 14 आयु में जीआईसीबैरांगना की आरुषी नेगी प्रथम, राजूहाघुड़साल की अंजलि रावत द्वितीय, राप्रावि घुड़साल की प्रियंका तृतीय, केवी गोपेश्वर की प्रियांशी चतुर्थ व एनपीएस गोपेश्वर की सिया पंचम स्थान पर रही। अंडर 17 आयु में जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी व कोमल क्रमशः प्रथम व द्वितीय, एनपीएस गोपेश्वर की जिया तृतीय, जीजीएचएसनैग्वाड़ की वैष्णवी चतुर्थ व जीआईसी डुंग्री- मैकोट की बेबी पंचम स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को कोषाधिकारी राजीवकांत और सहायक कोषाधिकारी सुरेश वर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रश्मि विष्ट, सुरेश बिष्ट, केसी पंत, कमल किशोर, गोपाल बिष्ट, रघुनाथ बुटोला, सुनीता कठैत, बबीता रावत, जयदीप झिक्वांण, पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!