राष्ट्रीय मतदता दिवस पर जीजीआईसी पोखरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम–
पोखरी (चमोली), 25 जनवरी 2026: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने रैली निकालकर और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया।
रविवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने मतदान की शपथ ली। प्रधानाचार्य विजया लक्ष्मी रावत ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी छात्राओं से अनिर्वाय रूप से मतदान करने की अपील की। उसके बाद छात्राओं ने मतदान के नारे व स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ इंटर कॉलेज से पोखरी बाजार तक रैली निकाली ।
इसके बाद स्लोगन, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। पेंटिंग प्रतियोगिता में एकता प्रथम, निधि द्वितीय अैर निकिता तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन में आरुषी प्रथम, प्रिया द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। निबंध में संतोषी प्रथम, मीना द्वितीय और अंजली तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान गंभीर सिंह असवाल, अनुराधा राणा, रेखा पटवाल राणा, प्राची राणा, इंदु भारती, रेखा सती, दिव्या थपलियाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


