बैंकों की देशव्यापी हड़ताल से परेशान रहे लोग, शादी-ब्याह के लिए चाहिए थे पैसे, पर नहीं मिले–
गोपेश्वर, 27 जनवरी 2026: मंगलवार को चमोली जनपद में स्टेट बैंक की शाखा के साथ ही अन्य बैंक शाखाओं में हड़ताल के चलते लेनदेन नहीं हो पाया। जिससे बैंकों में पहुंचे ग्राहकों कोे बैरंग लौटना पड़ा। मंगलवार को बैंक शाखाएं नहीं खुली।
बछेर के दुर्गा प्रसाद का कहना है कि बैंक में लेनदेन न होने से उन्हें लौटना पड़ा। चमोली की माहेश्वरी देवी का कहना है कि आगामी पांच फरवरी को भतीजी की शादी है, जिसके लिए बैंक से धनराशि निकालनी थी, मगर बैंक शाखा बंद होने से बैरंग लौटना पड़ा।
इसी तरह अन्य ग्राहकों को भी लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन है। पेंशन निकालनी है और बचत के पैसे निकालने थे, मगर बैंक बंद होने से वापस लौटना पड़ा।


