चमोली: बारिश के बीच बिजली की लाइन पर हुआ शॉर्ट सर्किट, तारों पर लगी आग, देखें वीडियो–

by | Jan 28, 2026 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

ऊर्जा निगम को दी गई सूचना, तब बिजली का लिया गया शट डाउन, बड़ी अनहोनी होने से टली, बिजली सप्लाई हुई सुचारु–

गोपेश्वर, 28 जनवरी 2026: गोपेश्वर नगर में जिला अस्पताल के ठीक पीछे बुधवार को बिजली की लाइन पर शॉर्ट सर्किट हो गया। इस समय बारिश हो रही थी, तो वहां लोगों की आवाजाही भी कम थी, जिससे बढ़ी अनहोनी हाेने से टल गई।

स्थानीय लोगों ने बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने की सूचना ऊर्जा निगम के अ​धिकारियों को दी।

जिसके बाद तत्काल बिजली की सप्लाई बंद गई है। बिजली का फाल्ट ठीक करने के बाद फिर से लाइन को सुचारु कर दिया गया।

error: Content is protected !!