चमोली: एनपीएस खातों से मिले धनराशि निकासी की सुविधा–

by | Jan 28, 2026 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments


चमोली: एनपीएस खातों से मिले धनराशि निकासी की सुविधा–

गोपेश्वर, 28 जनवरी 2026: भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जसवंत लाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विशेष परिस्थितियों में एनपीएस खातों से धनराशि के निकासी की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जीपीएफ खाते से धन निकासी की सुविधा है, उसी तरह एनपीएस खाते में भी व्यवस्था की जाए। कई बार बालक-बालिकाओं की शादी व अन्य कार्यों के लिए तत्काल धनराशि की जरुरतपड़ती है।

इसके लिए एनपीएस खाते से धनराशि निकालने की व्यवस्था हो तो, परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!