चमोली। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में प्राकृतिक रूप से भांग की पौधें उगती हैं। लेकिन जनपद के बमोटिया गांव में खेतों में चोरी छिपे भांग की खेती की जा रही है। शिकायत मिलने पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने भांग के पौधों को नष्ट कर दिया है। चमोली जनपद में भांग का अवैध कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। यहां कई इलाके ऐसे हैं, जहां भांग की सप्लाई निचले क्षेत्रों में होती है। बमोटिया गांव में कुछ लोगों की ओर से भांग की खेती कर नशाखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा था। जब वन विभाग को इसकी शिकायत मिली तो उच्च अधिकारियों ने राजस्व विभाग से मिलकर भांग की पौधों को ही नष्ट कर दिया। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।