घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी–
ऋषिकेश। ऋषिकेश में रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर मार्ग पर स्थित रखवाल गांव में एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने खुद को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रानीपोखरी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान रखवाल गांव, रानीपोखरी निवासी ब्रजी कृषाली, 58 वर्ष और कुसुम कृषाली, 55 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।