अनशन स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और उक्रांद नेताओं ने दिया आंदोलन को समर्थन–
चमोली। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के जिला संगठन मंत्री दिगंबर सिंह फरस्वाण ने नाराज होकर फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को उनका आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। रांगतोली गांव के प्रतीक्षालय में उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आंदोलन स्थल पर पहुंची और अनशनकारी दिगंबर के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य अभी सामान्य बताया है। दिगंबर सिंह फरस्वाण ने चमोली-लासी-सरतोली सड़क की दशा सुधारने, क्षेत्र में आधुनिक सुविधा का अस्पताल खोलने, जनता इंटर कॉलेज हरमनी के राजकीयकरण करने, रांगतोली गांव में प्राथमिक विद्यालय का संचालन करने, सरतोली गांव के जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल का दर्जा देने के साथ ही गांव में इंटर कॉलेज स्थापित करने, फरस्वाण फाट क्षेत्र में 15 बेड का अस्पताल खोलने और भालू के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग उठाई। उक्रांद के जिलाध्यक्ष अरूण लाल शाह, दल के केंद्रीय संरक्षक बच्चीराम उनियाल, कोषाध्यक्ष भगत सिंह कुंवर, उमेश खंडूड़ी, कश्वी लाल शाह, राजेंद्र पोखरियाल ने अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों को कोई जवाब नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।