देहरादून। अपने वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत पर पूरा देश और उत्तराखंड शोक में डूब गया है। प्रदेश में जगह-जगह श्रद्घांजलि सभाएं आयोजित हो रही हैं। पोखरी में आयोजित मेले में आज जनरल बिपिन रावत की श्रद्घांजलि सभा आयोजित की जाएगी। वहीं, अब जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी उठने लगी है। शिव को समर्पित धाम केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत भाजपा रत्न से नवाजे जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत पिछले सालों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर पहुंचे थे। वे सीमा क्षेत्रों के दौरे पर भी पहुंचे और सेना का हौंसला आफजाई किया था। वे विराट ह्दय के धनी थे। उन्हें भारत रत्न देना ही उनके लिए देश की सच्ची श्रद्घांजलि होगी। वे देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के बारे में सोचते थे। उनके निधन से देश और उत्तराखंड को बढ़ा आघात पहुंचा है।