अपने स्वर्गीय पिता की अस्थियां गंगा में की विसर्जित, इन भावुक क्षणों के गवाह बने लोग– हरिद्वार। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की दोनों पुत्रियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की। इस दौरान हरिद्वार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही नौ नवंबर को सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत से मुलाकात हुई थी, उनसे देश और उत्तराखंड में सुरक्षा, विकास व अन्य कई मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई थी, लेकिन उनका ऐसा असमय जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनका विशेष लगाव उत्तराखंड से था। हाल ही उन्हें रायवाला रेलवे रेलवे स्टेशन के पास आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था। जिसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही थी। अगर आज वह हमारे बीच होते तो वह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते। शनिवार को हरिद्वार में इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, विधायक संजय गुप्ता, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगई, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के साथ ही कई सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दुर्घटना के उन भावुक क्षणों को याद कर हर व्यक्ति की आंखें नम हो जाती हैं।