गोपेश्वर। चमोली जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर बृहस्पतिवार को हुए निर्वाचन में रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि के कुलवीर सिंह रावत को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण देहरादून के निर्देश पर बैंक में उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया है।
बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि निवासी रघुवीर रावत के प्रस्तावक बैंक संचालक मुकेश कुमार बने और मोहन सिंह रावत अनुमोदक रहे। जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुलवीर सिंह के उपाध्यक्ष बनने से रुद्रप्रयाग जिले में सहकारिता का कार्य तेजी से गांव-गांव में आगे बढ़ेगा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, चुनाव अधिकारी ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप कांडपाल, एआर कार्यालय से एडीओ शुभविजय राणा, बैंक के सचिव/महाप्रबंधक रामपाल सिंह, संचालक मुकेश कुमार, पीताबंर राम, पूनम देवी, रामनारायण सिंह, मोहन सिंह, प्रकाश नौटियाल और उप महाप्रबंधक धीर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित बैंक पदाधिकारियों और अधिकारियों की बैठक में बैंक की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई।