मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चंपावत के लिए हुए रवाना–
ऊखीमठ। सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन और प्रसिद्घ गायिका अरुणिता कांचीलाल ने ऊखीमठ में स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि वे शनिवार को ही गुप्तकाशी पहुंच गए थे। उन्होंने चारधाम तीर्थयात्रा के दौरान मंदिर में आने का संकल्प लिया था, अपने संकल्प को पूरा करने के लिए रविवार को वे मंदिर में पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना कराई। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई और दोपहर बाद चंपावत के लिए रवाना हो गए। पवनदीप राजन और अरुणिता कांचीलाल दोपहर में करीब ग्यारह बजे ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचे। ओंकारेश्वर मंदिर भगवान केदारनाथ और द्वितीय केदार मद्महेश्वर का शीतकालीन गद्दीस्थल है। उन्होंने मंदिर में करीब आधा घंटे तक पूजा-अर्चना की। पुजारी गंगाधर लिंग ने सभी पूजाएं संपन्न कराई। पुजारियों ने बताया कि पवनदीप ने इस वर्ष केदानाथ धाम की तीर्थयात्रा का संकल्प लिया था, लेकिन वे व्यस्थता के चलते केदारनाथ नहीं पहुंच पाए थे, तो अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वे ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच गए।