बीटेक करने के बाद सौरभ ने एयर फोर्स में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की और हासिल की कामयाबी–
पौड़ी। वर्दी के जुनून ने सौरभ को एयरफोर्स का पायलेट बना दिया। सौरभ की कड़ी मेहनत और लगन का यह नतीजा रहा। पौड़ी जनपद के ग्राम पंचायत पोखड़ा के मल्ली मीणा गांव के पूर्व सैनिक हर्षपाल सिंह बिष्ट का बेटा सौरभ बिष्ट हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी से पायलेट ऑफिसर बना है। सौरभ के अफसर बनने पर मल्ली मीणा गांव में जश्न का माहौल है। वे मौजूदा समय में देहरादून में निवास कर रहे हैं। सौरभ के पिता हर्षपाल सिंह बिष्ट हाल ही में सेना के गढ़वाल रेजीमेंट से सेवानिवृत हुए हैं, जबकि माता दीपा बिष्ट गृहणी हैं। सौरभ ने बीटेक की पढ़ाई करने के बाद एयर फोर्स में जाने की इच्छा जताई। कड़ी मेहनत और लगन से सौरभ ने यह कामयाबी हासिल की है। सौरभ को बचपन से ही भारतीय सेना में जाने की ललक थी। आज कड़ी मेहनत के बूते उसकी मुराद पूरी हो गई है। पूर्व सैनिक हर्षपाल सिंह बिष्ट का परिवार वर्तमान में देहरादून के बालावाला में रहता है। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल दून में हुई। इसके बाद उसने बीटेक किया और एयर फोर्स में अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत की। आज सौरभ की मेहनत रंग लाई है। सौरभ की बहन रितू बिष्ट एमएससी फाइनल में अध्ययनरत है।