-पांच दिन में मांग पर कार्रवाई न होने पर बदरीनाथ हाईवे जाम करने की दी चेतावनी–
गोपेश्वर। जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत चार गांव के ग्रामीणों ने सड़क के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है। नाराज ग्रामीणों ने पांच दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरु न होने पर बदरीनाथ हाईवे को जाम करने का एलान किया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी वोट मांगने गांवों का रुख करेगा तो उसे गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। ग्राम पंचायत पोखनी, लांजी, ह्यूण और सलखेत के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। अगस्त 2020 में सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली, दो माह से सड़क की डीपीआर शासन में लटकी हुई है। लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के लोग लगातार शासन-प्रशासन और सरकार को पत्र भेजकर सडक़ की मांग करते आ रह हैं, लेकिन अभी तक उनको सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। हर स्तर पर कोशिश करने के बाद भी उनके गांव आज तक सडक़ से वंचित हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन के भीतर उनकी सड़क संबंधी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह पाखी में बदरीनाथ नेशनल हाईवे को जाम कर देंगे। ग्राम प्रधान संदीप, जगदीश भंडारी, विक्रम सिंह, बाल सिंह, रघुवीर सिंह, मोहन सिंह, रणजीत सिंह, रघुवीर सिंह, शिव सिंह, गबर सिंह, जवाहर सिंह, ताजबर सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कांति देवी, मंदोदरी देवी, पुष्पा देवी सहित १०० से अधिक ग्रामीणों ने ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।