औली में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान —
जोशीमठ। आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता और पर्यटकों के स्वागत के लिए खूबसूरत पर्यटन स्थली औली को संवारा जा रहा है। नगर पालिका जोशीमठ द्वारा औली में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है। इन दिनों औली में अच्छी खासी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद औली में पर्यटकों की चहलकदमी बनी हुई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर औली में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्यटक यहां चेयर लिफ्ट और स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं। जगह-जगह खाने वाली वस्तुओं के रैपर और अन्य गंदगी फैल जाती है। इसको देखते हुए नगर पालिका ने औली में स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है। पर्यटकों से कूड़े को कूड़ेदानों में डालने की अपील की जा रही है। साथ ही जगह-जगह सफाई रखने के लिए बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। नगर पालिका जोशीमठ के सुपरवाइजर अनील ने बताया कि औली में स्वच्छता अभियान चलायाकर पर्यटकों से सहयोग की अपील की जा रही है। जिससे पर्यटन नगरी स्वच्छ और सुंदर बनी रह सके। पर्यटकों की पहली पसंद औली रही है, जिसके चलते वर्षभर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।