पर्यटकों ने बर्फ में की स्कीइंग, कैमरे में कैद किए औली में बिताए सुनहरे पल–
जोशीमठ। विभिन्न जगहों से थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के लिए औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ का जमकर मजा लिया। दिनभर पर्यटक औली में चहलकदमी करते रहे। औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा। कई पर्यटकों को औली में ठहरने की जगह न मिलने पर वे देर शाम को जोशीमठ के होटल व होमस्टे में पहुंचे। पर्यटकों की भीड़ से जोशीमठ से लेकर औली तक सड़क पर जाम ही जाम रहा। पर्यटक भी जाम के झाम से परेशान रहे। औली में पर्यटकों ने स्कीइंग की। कई पर्यटक अपने छोटे बच्चों को लेकर औली पहुंचे हुए हैं। पर्यटकों के लिए होटल और हट्स में कैंप फायर का भी खास इंतजार किया गया है। जोशीमठ बाजार में भी शुक्रवार को पर्यटकों की दिनभर चहल-पहल बनी रही। पर्यटकों के उमड़ने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे।