चमोली जनपद में वैष्णवी को लगी कोरोना की पहली डोज–

by | Jan 3, 2022 | कोरोना, चमोली | 0 comments

15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू, पहले दिन चमोली में 5377 का हुआ टीकाकरण–

गोपेश्वर। चमोली जनपद में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का शुभारंभ किया। जिले में पहले दिन 5377 किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। चमोली जिले में किशोरों के वैक्सीनेशन में वैष्णवी को पहला टीका लगाया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें उन बच्चों का टीकाकरण किया जाना है जो २००८ से पहले जन्में हों। उन्होंने शत प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण करने के लिए सभी से इसके प्रचार-प्रसार को लेकर अपील की। उन्होंने नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील की। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमा रावत ने बताया कि पहले चरण में जिले में २७७४३ बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हम एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे। कहा कि टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।जिलाधिकारी ने सभी किशोरों को आवश्यक रुप से टीकाकरण में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर भी जोर दिया है। 

error: Content is protected !!