जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा–

by | Jan 8, 2022 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

 अस्पताल प्रबंधन को दिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश, विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण- 

गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का स्थलीय निरीक्षण कर कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कोविड मरीज के लिए बनाए गए वार्ड,आईसीयू बैड तथा बाल रोग वार्ड का निरीक्षण किया। आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीवन रक्षक दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। मैदानी क्षेत्रों में कोविड-19 केस के नए वैरियंट में देखी जा रही बढ़ोतरी को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सीय उपकरण एवं आवश्यक संसाधन सक्रीय रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। तथा कोविड ड्यूटी में तैनात किए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज को गुणवत्तापूर्वक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही चिकित्सालय परिसर एवं शौचालय आदि  सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाय। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ गुमान सिंह राणा, एसीएमओ डॉ उमा रावत आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में चिकित्सकीय उपकरण और आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए। 

error: Content is protected !!