सभी जनपदों में बढ़े मामले, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 2127 मामले सामने आए हैं। जबकि 416 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 6603 हो गए हैं। मंगलवार को अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी में 48, पिथौरागड़ में30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी मे 35, यूएस नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 मामले सामने आए हैं। दून मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया है।