सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहु हैं अपर्णा यादव, यूपी से लेकर उत्तराखंड में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी–
देहरादून। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा दफ्तर पहुंची और भाजपा में शामिल हो गई। अपर्णा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उन्होंने 2017 में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा उत्तराखंड की बेटी हैं, भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रहती हूं, भाजपा की रीति-नीति भी सीधे जनता से जुड़ी हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।