बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, पढ़ें किस जनपद में कितने रिकॉर्ड किए गए मामले–
देहरादून। शुक्रवार को कोरोना के मामलों में बढोत्तरी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4964 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि आठ कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। शुक्रवार को अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चंपावत में 479, देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी में 375, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी में 120, उद्यम सिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी मे 75 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। एम्स ऋषिकेश में दो, हल्द्वानी, महंत इंद्रेश, देहरादून, हरिद्वार, यूएस नगर व एक अन्य अस्पताल में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है।