81दिन में पूरी हुई साइकिल यात्रा, कीर्तिमान किया स्थापित–
जोशीमठ। भविष्य बदरी गांव के सौरभ सिंह ने भविष्य बदरी से अपनी साइकिल यात्रा का शुभारम्भ कर अयोध्या, काशी, प्रयागराज, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी के बाद दिल्ली में यात्रा का समापन किया।
पांच नवंबर को सौरभ ने यह यात्रा शुरू की थी। 81 दिन में 8500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। सौरभ ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य ऋषि गंगा की आपदा मे मारे गये लोगो और कोविड-19 में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही गंगा की स्वच्छता व संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागरण के लिए अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया,
उन्होंने बताया की 81 दिन में 8500 किमी साइकिल से चलकर सोमवार को दिल्ली में समापन कर दिया है। सौरभ के इस साहसिक कार्य से जोशीमठ क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोगों का कहना है कि सौरभ ने मेहनत, लगन से यह कीर्तिमान हासिल किया है। आगे भी सौरभ ऐसे ही कीर्तिमान हासिल करेगा।