मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, पढ़ें और क्या कहा सीएम धामी ने–
हरिद्वारः उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को चुनाव नतीजों के बाद सब सामने आ जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज और अस्पताल निर्माण में लगी एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति भी जानी।
मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष अगस्त माह तक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है और साल 2024 तक यह पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएगा। मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ रही है। यह सब आगामी दस मार्च को साफ हो जाएगा।
इस दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. खगेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान के साथ ही कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।