गोपेश्वर। नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर शुक्रवार रात को एक मोबाइल फोन की दुकान का चोरों ने शटर तोड़कर वहां रखे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार को सुबह मामले का पता चल पाया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और चोरी की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे चोरों का पता चल सकेगा। पिछले लंबे समय के बाद यह नगर में चोरी की यह पहली वारदात हुई है। जिससे व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।