पढ़ें, क्यों आई ऐसी नौबत, बाजार से फूल खरीद कर स्कूल में लगाते थे शिक्षक–
कोरोनाकाल में घोषित लॉकडाउन में सहायक अध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने स्कूल खोला और परिसर में फूलवारी तैयार की, वे बाजार से फूल खरीदकर लाते थे और विद्यालय परिसर में रौप देते थे, लेकिन विद्यालय से अनुपस्थित रहने के साथ ही कई अन्य अनियमितताओं की शिकायत पर शिक्षक अरविंद को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया। मामला हरिद्वार के एक स्कूल का है।
इस मामले की शिक्षा महकमे ने जांच भी कराई, जांच में सभी शिकायतें सिद्घ हो गई, जिस पर हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने उन्हें सस्पेंड करा दिया। शिक्षक अरविंद को बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।