अगस्त्यमुनिः हम इंडियन आर्मी के 20 जवान खाना खाने पहुंच रहे हैं, पर मनसूबे थे खतरनाक–

by | Feb 25, 2022 | ठगी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

होटल मालिक की सूझबूझ से बची साइबर ठगी, पढ़ें, कैसे रच रहे थे ठगी का तानाबाना– 

साइबर क्राइम पहाड़ में भी तेजी से बढ़ रहा है । बैंक ठगी समेत साइबर से जुड़े अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, इसमें रुद्रप्रयाग जैसा पर्वतीय जिला भी अछूता नहीं है। साइबर ठगी के झांसे में आकर लोगों की पूंजी लुट रही है। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुये रुद्रप्रयाग पुलिस जहां प्रकाश में आ रहे मामलों का खुलासा कर रही है, वहीं जनता को भी  सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 
ताजा मामला अगस्त्यमुनि बाजार में जायका होटल का है। यहां बृहस्पतिवार शाम को होटल मालिक को एक फोन आया, दूसरी तरफ से आवाज आई, हमें होटल में खाना खाने आना है, हम इंडियन आर्मी के 20 जवान हैं। जिसके बाद होटल मालिक और होटल वर्कर खाना बनाने में जुट गए।

उन्होंने आर्मी जवानों के लिए 10 साही पनीर, 10 मटर पनीर, 5 किलोग्राम चावल, दाल और 125 रोटी बनाकर तैयार कर दी। होटल में अन्य ग्राहक भी पहुंचे थे, ‌जिस कारण होटल वर्करों को सर्व करने में भारी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी, लेकिन जब रात अधिक होने लगी और आर्मी जवान नहीं पहुंचे तो होटल मालिक ने उसी नंबर पर फोन किया, उसने कहा कि बस थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं, लेकिन वे फिर भी नहीं पहुंचे।

अब आधा घंटे बाद फिर होटल मालिक ने उसी नंबर पर फोन किया तो रिसीवर ने कहा कि उन्हें आने में देरी हो गई और वह होटल मालिक को अपनी बातों से झांसे में लेने लगा, उसने कहा ऐसा करो कि आपका जितना भी पैसा लगा है, हम भुगतान कर रहे हैं, आप फोन पे या गूगल पे पर इस नंबर से जुड़ो और अपना क्यूआर कोड भेजो, जिससे हम आपका भुगतान कर सकें। हम आपका नुकसान होता नहीं देख सकते हैं, जिस पर होटल मालिक को उस व्यक्ति पर सक होने लगा। होटल मालिक इस नंबर को लेकर थाने में पहुंच गया।

जब इस नंबर पर फोन किया गया तो वो गाली गलौच पर उतर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, भारतीय सेना की आड़ में साइबर ठग बढ़ी ठगी करने के फिराक में रहे होंगे, लेकिन होटल मालिक की सूझबूझ ने ठगों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है। इधर, अधिक खाना बन जाने के कारण परेशान होटल मालिक ने 100 रुपये का खाना 50 रुपये में बेचकर अधिक नुकसान को कम किया। हम सभी को भी साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। 

error: Content is protected !!