सरफराज ने प्रशासन को लिखा पत्र, सुरक्षा मांगी, असामाजिक तत्वों से बताया खतरा, पढें पूरी खबर–
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र के नोआबाद निवासी सरफराज अंसारी ने हरिद्वार स्थित कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक की अनुमति मांगी है। सरफराज ने प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। सरफराज श्रावणी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना चाहता है। उसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द का संदेश देना है।
दरअसल, सरफराज सामाजिक सेना संगठन से जुड़ा है। उसने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर श्रावण पर हरकी पैड़ी से जल भरकर हरिद्वार के कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की ईच्छा जताई है। ज्ञापन में लिखा है कि मुस्लिम समाज के कुछ असामाजिक तत्व उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन तत्वों से जान-माल के नुकसान की बात कही गई है।
लिहाजा समाज को श्रावण को हरकी पैड़ी से कुंडी सोठा महादेव तक ले जाने की अनुमति व सुरक्षा दी जाए। मामले में एसडीएम ने अनुमति देने के साथ ही श्यामपुर थानाध्यक्ष को युवक की सुरक्षा को लेकर जरुरी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।