मंदिर में घटित इस घटना से हर कोई स्तब्ध, क्षेत्र में पसरा मातम–
टिहरीः महाशिवरात्रि पर्व तब मातम में तब्दील हो गया, जब खोलगढ़ पल्ला गांव का राजपाल सिंह मिश्रवाण का 17 वर्षीय बेटा राजन मिश्रवाण गांव में देवता की डोली नाचने के दौरान वहां पहुंचा था, लेकिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक राजन महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के देवल ओणेश्वर मंदिर पहुंचा था। मंदिर परिसर में देव डोलियों के नृत्य के वक्त राजन अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, उसे समीप ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया। लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि धार्मिक आयोजन में ऐसा अपशगुन क्यों हो गया।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मेले के दौरान एक किशोर की मौत हुई है। मृतक राजन दसवीं की कक्षा में अध्ययनरत था। उसके पिता मंदिर के पुजारी हैं। तीन बहिनों के बीच मृतक इकलौता भाई था। इस सूचना को पाकर खोलगढ़ पल्ला गांव का हर सख्स स्तब्ध है।