भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि, नहीं कर पाए जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन–
चमोलीः चमोली जनपद में थराली और कर्णप्रयाग सीट भाजपा की झोली में गई हैं, लेकिन बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर चमोली भाजपा संगठन के जिला महामंत्री नवल भट्ट ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया हैं।
उन्होंने संगठन के प्रदेश नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा है। नवल भट्ट ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर संगठन पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पाया। लिहाजा अपने पद से त्याग पत्र दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि जन मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखा जाएगा।