कोरोना संक्रमण से बचाव और जागरुकता जरुरी–
–उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिलहाल रसातल पर है। राज्य में कोरोना का रिकवर प्रतिशत 95.80 हो गया है। शनिवार को राज्य में 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
जबकि एक्टिव केस 378 हैं। राज्य में शनिवार को सर्वाधिक आठ मामले देहरादून में आए। बागेश्वर में एक, चमोली में पांच, नैनीताल में एक, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में एक और उधम सिंह नगर में एक मामला सामने आया है। जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी से एक भी मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना के इन घटते मामलों को देख जागरुकता और बचाव में कमी न आने थें। नियमित मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरुरी है, आगामी जून माह में कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है, लिहाजा बचाव बेहद जरुरी है।