महिला पुलिस हेल्पलाइन पर ग्राम प्रहरी ने दी थी सूचना, रातभर शराबी को ढूंढती रही पुलिस-
चमोलीः गोपेश्वर थानांतर्गत मंडल घाटी के देवलधार गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर देर रात को गांव में पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शराबी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पति के डर से महिला भी अपने बच्चों के साथ कहीं छिप गई।
रातभर महिला ने एक गौशाले में रात बिताई। महिला पुलिस टीम की ओर से महिला के फोन पर कॉल की गई, लेकिन महिला ने सोचा कि उसका पति ही फोन कर रहा है, जिस कारण उसने पुलिस का फोन भी नहीं उठाया। रातभर पुलिस गांव में दबिश देती रही। गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि शराबी व्यक्ति अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। किसी बात को लेकर घर में कलह हो गया। उसने अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई कर दी।
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो गोपेश्वर थाने से पुलिस टीम गांव में पहुंची। कुछ जवान मंडल रोड पर रहे तो कुछ गांव में पहुंच गए, लेकिन उनके घर में कोई नहीं मिला। महिला पति की डर से बच्चों के साथ गांव की एक गौशाले में छिप गई। रातभर वह गौशाले में ही रही। उन्होंने कहा कि पत्नी के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।