टीका ही बचाएगा…

by | Mar 17, 2022 | कोरोना, चमोली | 0 comments

चमोली जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरू–

— 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ गोपेश्वर में सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने किया। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के कोविड टीकाकरण के लिए 13356 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। बच्चों के एक बार के टीकाकरण के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी। सीएमओ ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को भी टीके लगवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने पल्स पोलियो टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण में सराहनीय कार्य के लिये एएनएम मंजू रानी रावत और आशा कार्यकर्ता सरिता शाह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. जीएस राणा, डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. कुसुम पंखोली, रचना, महेश देवराड़ी, उदय सिंह रावत, विपिन कुमार, जयंती खत्री और जिला स्वास्थ्य निरीक्षक देवकी टम्टा के साथ ही कई लोग मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!