चमोलीः इस गांव में स्वच्छता अभियान में जुटी महिलाएं–

by | Mar 20, 2022 | चमोली, पर्यावरण, रचनात्मक | 0 comments

चमोली: “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के सयोजक इंजीन‌ियर भवान सिंह रावत द्वारा विगत कई सालो से चलाये जा रहे  स्वच्छता मुहिम “मेरा गाँव-मेरा स्वच्छ” जिसके तहत ग्राम कंडारा,(चमोली) के ग्रामीणो द्वारा प्रत्येक माह मे दो दिन चला कर गाँव को स्वच्छ बना रहे है। खाली प्लास्टिक की बोतलों को काटकर पंक्षियों को पानी पिलाने मे इस्तेमाल कर रहे।

इं. रावत का कहा है- हम बिना पैसे खर्च कर,पुराने सामानो से कूडादान बना कर,अपने गाँव को स्वच्छ  बना सकते है। इं. रावत के इस मुहिम से जुडकर अनेक स्कूल और गाँववाले जुडकर स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने मे लगे है। इं. रावत अपने नीजी प्रयास से अपने अवकाश के दिन गाँव मे , स्कूलों मे जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है।

error: Content is protected !!