उत्तराखंडः ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में ली शपथ–

by | Mar 21, 2022 | देहरादून, निर्वाचन, राजकाज | 0 comments

देहरादूनः नवनिर्वाचित विधायकों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। जबकि अन्य महिला विधायकों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इससे पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सुबह दस बजे राजभवन में विधान सभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य  बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के साथ ही कई गणमान्य उपस्थित थे।  

error: Content is protected !!