चमोलीः गोपेश्वर के बाद अब जोशीमठ में भी मिस्टर, मिस व मिसेज जोशीमठ का आयोजन होगा। प्रिंस प्रोडेक्शन हाउस की ओर से जोशीमठ के गांधी मैदान में 27 मार्च को मिस्टर, मिस और मिसेज जोशीमठ के लिए ऑडिशन आयोजित किया जाएगा।
प्रिंस प्रोडेक्शन हाउस की डायरेक्टर नीलम ढोंडियाल ने बताया कि ऑडिशन के लिए इन दिनों प्रतिभागियों का पंजीकरण करवाया जा रहा है। आगामी अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ग्रांड फैनाले आयोजित किया जाएगा।
नीलम ढौंडियाल ने बताया कि पहाड़ में महिलाओं और युवा-युवतियों की झिझक को दूर करने और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरुरत है।


