देहरादूनः मांग टीका, पहाड़ी नथ और चुनरी ओढ़े शपथ समारोह में पहुंची विधायक रेखा आर्य ने कैबिनेट मंत्री की विधिवत रुप से शपथ ली। वे पूरे कुमाऊंनी वेषभूषा में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची हुई थी,जिससे वे समारोह में आकर्षण का केंद्र बनीं रही। इस दौरान कई मंत्रियों ने संस्कृत में भी शपथ ली।
उत्तराखंड में रितु खंडूरी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त की गई। इधर, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जो भी कैबिनेट मंत्री बने हैं, वे सब उनसे योग्य हैं, इसलिए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सरकार को मिलजुल कर चलाएंगे। वहीं, उत्तराखंड में दूसरी बार मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी पूजा-अर्चना के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने गंगा आरती भी की।
धामी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह भी देखते ही बन रहा था।