— बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी एक झलक पाने को वहां फैंस का तांता उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अमिताभ बच्चन नरेंद्र नगर आनंदा होटल पहुंच गए हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पंतनगर क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के लिए बिग बी उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह चार्टर प्लेन से देहरादून पहुंचे। इससे पूर्व में भी अमिताभ बच्चन उत्तराखंड आए थे और यहां की खूबसूरत वादियों की फोटो और अपने अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया के साथ शेयर किए थे।