कोटद्वार ः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उनके गांव पंचूर में भी जश्न का माहौल रहा। मुख्यमंत्री योगी की माता सावित्री देवी और बहन शशि के गले में ग्रामीणों ने फूलों की मालाएं डाली। जय श्रीराम के जयघोष से गांव गूंजता रहा। ग्रामीणों ने उनके घर पर कीर्तन-भजन का आयोजन भी किया। योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, यहां योगी की मां, भाई-बहन और तमाम गांव के लोग जश्न मना रहे हैं, ढोल-नगाड़ों की थाप पर योगी आदित्यनाथ के गांव में होली खेली जा रही है, सीएम योगी के घर पर बड़ी तादाद में लोग परिजनों को बधाई देने पहुंचे हैं।
योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को विश्वास है कि योगी जी यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। उनके यूपी के सीएम बनने से उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। योगी आदित्यनाथ कई बार पूर्व में गांव पहुंचते थे। वर्ष 1994 में संन्यास धारण करने के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचे। वर्ष 1999 में वे छोटे भाई शैलेंद्र मोहन सिंह और वर्ष 2013 में महेंद्र की शादी में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ के सहपाठियों में भी खुशी का माहौल है। दिनेश रावत, हरेंद्र गुसाईं और सुनील राणा का कहना है कि योगी के दोबारा सीएम बनने से शांति व्यवस्था कायम रहेगी।
योगी ने यमकेश्वर में खोला महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय–
योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 1999 में अपने गुरु गोरखनाथ के नाम से यमकेश्वर में महाविद्यालय की स्थापना की थी। उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में कोई महाविद्यालय न होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था।